राज्य में इस तारीख से कराई जाएंगी 12 वीं बोर्ड की परीक्षाएं
प्रदेश में 12वीं की बोर्ड परीक्षाओं को लेकर जल्द ही निर्णय लिया जाएगा. खबर है कि जून के पहले सप्ताह में परीक्षाओं के आयोजन का निर्णय लिया जा सकता है. राज्य के स्कूल शिक्षा मंत्री इंदर सिंह परमार का कहना है कि परीक्षार्थियों के स्वास्थ्य और सुरक्षा दोनों को ध्यान में रखकर ही परीक्षाओं को लेकर जल्द निर्णय लिया जाएगा.
पुराने पैटर्न पर ही आयोजित होंगी परीक्षाएं
स्कूल शिक्षा मंत्री इंदर सिंह परमार ने केंद्रीय मंत्रियों से वर्चुअली बैठक में चर्चा की. मंत्री इंदर सिंह परमार का कहना है कि जून के पहले सप्ताह में कोरोना संक्रमण की स्थिति को देखते ही जरूरी निर्णय लिया जाएगा. परीक्षाएं कराने को लेकर परीक्षार्थियों के स्वास्थ्य और सुरक्षा को पहली प्राथमिकता दी जाएगी. परिस्थितियां अनुकूल होने पर पुराने पैटर्न के अनुसार ही कक्षा 12वीं की बोर्ड परीक्षाएं आयोजित कराई जाएंगी.
शिक्षा बोर्ड ने परीक्षाओं को लेकर पूरी की तैयारियां
स्कूल शिक्षा मंत्री का कहना है कि कक्षा 12वीं की परीक्षा आयोजित कराने को लेकर एमपी बोर्ड ने सारी तैयारियां पूरी कर ली है. कोरोना गाइडलाइन को ध्यान में रखकर ही कक्षा 12वीं की परीक्षाएं आयोजित कराई जाएंगी. फिलहाल कक्षा बारहवीं की परीक्षाओं का प्रभाव राज्य की बोर्ड परीक्षा और अन्य प्रवेश परीक्षा पर भी पड़ता है. ऐसे में राज्य सरकार और केंद्र शासित प्रदेशों से 25 मई तक लिखित में सुझाव मांगे गए हैं.इन्हीं सुझावों के आधार पर जल्द ही कक्षा 12वीं की परीक्षाओं को लेकर निर्णय लिया जाएगा.