Corona VirusGwalior newsMadhya Pradesh

आइसोलेट किए गए मरीजों के घर से बाहर निकलने की सूचना देने वाले को मिलेंगे 500 रुपए

ग्वालियर जिले के ग्रामीण इलाकों में भी कोरोना का ग्राफ लगातार बढ़ता जा रहा है. लेकिन इन इलाकों में आइसोलेट किए गए पॉजिटिव मरीज अभी भी मान नहीं रहे हैं. वो घर के बाहर घूम रहे हैं. इसलिए ग्रामीण क्षेत्रों में संक्रमण का दायरा लगातार बढ़ता जा रहा है. इसे रोकने के लिए भितरवार तहसीलदर ने नई कवायद शुरू की है. घर के बाहर घूम रहे कोरोना पॉजिटिव मरीज़ की सूचना जो कोई देगा उसे प्रशासन की ओर से 500 रुपये का इनाम दिया जाएगा.

गांवों में तेज़ी से बढ़ रहा संक्रमण

ग्वालियर जिले के ग्रामीण इलाकों में कोरोना संक्रमण का दायरा लगातार बढ़ता जा रहा है. जिले के मोहना, पनिहार, घाटीगांव, चिनोर, ईंटमा में कोरोना मरीज़ों की संख्या एकाएक बढ़ गयी है. बीते 24 घंटे में यहां 26 कोरोना पॉजिटिव मरीज मिले हैं. एक्टिव मरीजों का आंकड़ा 854 पर पहुंच चुका है.

इन गांव में आइसोलेट किए गए कोरोना पॉजिटिव मरीज़ अपने घरों में रहने के बजाए घर के बाहर या गांव की गलियों में घूमते रहते हैं, जिससे दूसरे लोग भी संक्रमण की चपेट में आ रहे हैं. पॉजिटिव मरीज़ों का आंकड़ा बढ़ता जा रहा है. भितरवार प्रशासन ने ऐसे लापरवाह लोगों पर मुखबिरों के जरिए नकेल कसने की तैयारी कर ली है. भितरवार के तहसीलदार श्यामू श्रीवास्तव ने आइसोलेशन में रह रहे कोरोना पॉजिटिव मरीजों के बाहर घूमने की जानकारी देने वालों को 500 रुपए इनाम देने की घोषणा की है. तहसीलदार श्यामू श्रीवास्तव ने बताया कि भितरवार कस्बे और आसपास के ग्रामीण इलाकों में कोरोना पॉजिटिव मरीजों के बाहर घूमने की जानकारी देने वाले को 500 की नगद राशि भितरवार नगर पालिका के जरिए दिलाई जाएगी. साथ ही जानकारी देने वाले का नाम भी गुप्त रखा जाएगा.