प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी देश के साथ धोखा कर रहे हैं: राहुल गांधी
कोविड-19 महामारी के दौरान सकारात्मक खबरें चलाने की कवायद को लेकर कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर जोरदार प्रहार किया है. राहुल गांधी ने कहा है कि रेत में सिर डालना सकारात्मक नहीं बल्कि देश के साथ धोखा है. कांग्रेस नेता ने यह भी कहा है कि सकारात्मक सोच की झूठी तसल्ली स्वास्थ्य कर्मियों के साथ मजाक है.
सकारात्मक सोच की झूठी तसल्ली स्वास्थ्य कर्मचारियों व उन परिवारों के साथ मज़ाक़ है जिन्होंने अपनों को खोया है और ऑक्सीजन-अस्पताल-दवा की कमी झेल रहे हैं।
रेत में सर डालना सकारात्मक नहीं, देशवासियों के साथ धोखा है। pic.twitter.com/0e1kRxrAZI
— Rahul Gandhi (@RahulGandhi) May 12, 2021
राहुल गांधी ने ट्वीट किया, ‘सकारात्मक सोच की झूठी तसल्ली स्वास्थ्य कर्मचारियों व उन परिवारों के साथ मज़ाक़ है जिन्होंने अपनों को खोया है और ऑक्सीजन-अस्पताल-दवा की कमी झेल रहे हैं. रेत में सर डालना सकारात्मक नहीं, देशवासियों के साथ धोखा है.’
राहुल गांधी ने इसके साथ ही एक खबर का स्क्रीनशॉट भी साझा किया है जिसमें बताया गया है कि मोदी सरकार अब कोरोना पॉजिटिव मरीजों की संख्या बताने के बजाय निगेटिव मरीजों की संख्या बताने पर विचार कर रही है. सरकार अपनी तीखी आलोचना को देखते हुए सकारात्मक संदेश देने की कोशिश में है. राहुल गांधी ने यह ट्वीट ऐसे समय में किया है जब कल ही बीजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा ने सोनिया गांधी को पत्र लिखकर आरोप लगाया था कि कांग्रेस के नेता नकारात्मक बातें फैला रहे हैं.