BhopalMadhya Pradesh

शिवराज सरकार ने किसानों को दिया एक और झटका, डीएपी के दामों में की जबरदस्त बढ़ोत्तरी

पेट्रोल-डीजल के बढ़ हुए दामों के बाद प्रदेश सरकार ने महंगाई बढ़ाने वाला कदम उठा लिया है. प्रदेश की शिवराज सरकार ने लाखों किसानों को जोर का झटका दिया है. शिवराज सरकार ने डीएपी खाद के दामों में बढ़ोतरी कर दी है.

अब 1200 रुपए में मिलने वाली डीएपी खाद के लिए किसानों 1900 रुपए चुकाने होंगे. इस संबंध में राज्य सरकार की तरफ से आदेश जारी कर दिया गया है. खाद की नई दरें जल्द ही लागू कर दी जाएंगी.

किसानों की बढ़ी मुश्किलें.

अचानक डीएपी खाद के बढ़े दाम से किसान हैरान हैं, उन्हें चिंता इस बात की सता रही है कि वे अब 1900 रुपए में कैसे खरीदेंगे. वहीं, जानकारों का कहना है कि महंगे होते रासायनिक खाद के दाम से अब किसानों की लागत में भारी बढ़ोतरी तय है. क्योंकि केंद्र सरकार की तरफ से पेट्रोल-डीजल के दाम पहले ही बढ़ाया जा चुका है.

डीएपी खाद के बढ़े दामों को लेकर किसान नेता बबलू जाधव ने राज्य सरकार पर हमला बोला है. उन्होंने कहा कि जब से केंद्र में मोदी और राज्य में शिवराज की सरकार आई है, तब से किसानों को लूटा जा रहा है. इसलिए सरकार को डीएपी के बढ़े हुए दाम को तत्काल वापस लेना चाहिए.

50 किलो की बोरी में हुई 58% की बढ़ोतरी

डीएपी 50 किलो वाली बोरी की कीमत में 58% की वृद्धि की गई है. पहले जो डीएपी की बोरी 1200 रुपए में मिलती थी. अब उसके लिए 1900 रुपए चुकाने होंगे. आपको बता दें कि देश में यूरिया के बाद किसान सबसे अधिक डीएपी और एनपीके खाद का इस्तेमाल करते हैं.