Corona Virus

लॉकडाउन के दौरान बाहर निकलने वालों को पुलिस यहां दे रही है अनोखी सजा

कोरोना की वजह से पूरे प्रदेश में लॉकडाउन लगा हुआ है. बिना जरुरी काम के घर से निकलने पर मनाही है. लेकिन फिर भी लोग निकल रहे हैं. जिसे रोकने के लिए पुलिस नए-नए तरीके ईजाद कर रही है. ऐसा ही एक तरीका निकाला है बुरहानपुर पुलिस ने. यहां बुरहानपुर में पुलिस ने लॉकडाउन के दौरान बाहर घूमने वाले लोगों को समझाइश देने के लिए पीटी और योगाभ्यास का तरीका अपनाया है.

पुलिस बेवजह घूमने वाले लोगों को ग्राउंड में ले जाकर एक घंटे तक पीटी और योगाभ्यास कराती है. इससे थककर चूर हुए लोगों को छोड़ देती है. यही नहीं, इसके लिए बकायदा पीटी टीचर भी नियुक्त किया गया है.

लॉकडाउन में प्रशासन ने माॅर्निंग वॉक पर भी पाबंदी लगा दी है. ऐसे में बाहर घूमते पाए जाने पर लोग तरह-तरह के तर्क देते हैं. कुछ लोग कहते हैं कि घूमने या एक्सरसाइज करने निकले थे. इस कारण पुलिस ने लोगों को सजा देने का अनोखा तरीका निकाला.

बेवजह घूमने वालों के सामने पुलिस सजा के तौर पर दो ऑप्शन देती है. पहला- दिनभर के लिए अस्थाई जेल या फिर एक घंटे के लिए पीटी. लोग दिनभर की जेल के बजाय एक घंटे पीटी करना ज्यादा पसंद करते हैं.

इस दौरान पीटी टीचर लोगों को ग्राउंड के चक्कर लगवाने के साथ थकाने वाली एक्सरसाइज कराते हैं. इसके साथ योगाभ्यास और प्रााणायाम भी करवाया जाता है. पसीने से तर होने के बाद दोबारा ऐसे नहीं करने की समझाइश देकर उन्हें छोड़ दिया जाता है. रोजाना करीब 70 से 80 लोगों को ऐसा कराया जा रहा है.