Madhya Pradesh

एक से बढ़कर एक: उत्तराखंड के पूर्व सीएम का अनोखा ज्ञान आया सामने

उत्तराखंड के नए नवेले मुख्यमंत्री तीरथ सिंह रावत के विवादित बयाबाज़ी के बाद देवों की धरती से एक और दिव्य ज्ञान सामने आया है. इस बार बयानबाजी करने वाले हाल ही में सीएम पद से हटाए गए बीजेपी के दिग्गज नेता त्रिवेंद्र सिंह रावत हैं. त्रिवेंद्र सिंह ने लाखों लोगों की जान लेने वाले खतरनाक वायरस Covid-19 की वकालत करते हुए कहा है कि वह भी एक प्राणी है और उसे भी जीने का अधिकार है.

पिछले साल ही कोरोना की चपेट में आकर ठीक हो चुके रावत ने आज राजधानी देहरादून में मीडियाकर्मियों से बातचीत के दौरान कहा, ‘मैं आज आपको एक दार्शनिक बात बता रहा हूं. जैसे हम एक प्राणी हैं, उसी तरह कोरोना वायरस भी एक प्राणी है. हमें लगता है कि हम हीं सबसे ज्यादा बुद्धिमान हैं. जैसे हम जीना चाहते हैं, वैसे ये वायरस भी जीना चाहता है. कोरोना को भी जीने का पूरा अधिकार है. लेकिन हम हैं कि इसके पीछे पड़े हुए हैं.’

नए वैरिएंट्स को लेकर कही बात

पूर्व सीएम रावत ने कोरोना वायरस के नए वैरिएंट्स को लेकर भी अपने दार्शनिक विचार साझा किए हैं. बीजेपी नेता ने कहा, ‘चूंकि हम उसके पीछे पड़े हैं, इसलिए वह अपनी जान बचाने के लिए रूप बदल रहा है और वह बहुरूपिया हो गया है. हमें इस वायरस से दूरी बनाकर रहना होगा, वो भी चलता रहे, हम भी चलते रहें. लेकिन हमारी चाल तेज होनी चाहिए.
हम तेजी से आगे बढ़ें ताकि वह पीछे छूट जाए.’