National

पोलियो की वैक्सीन बनाने वाली कंपनी भी बनाएगी कोवैक्सीन, एक माह में बनेंगी डेढ़ करोड़ वैक्सीन

कोरोना के खिलाफ युद्ध में वैक्सीन की जबरदस्त किल्लत सामने आ रही है. इसी बीच उत्तर प्रदेश के बुलंदशहर से अच्छी खबर आई है. यहां पर कोरोना का ‘कवच’ कोवैक्सीन टीके का उत्पादन होगा. केंद्र सरकार ने पोलियो का टीका बनाने वाली कंपनी भारत इम्यूनोलॉजिकल्स एंड बायोलॉजिकल्स कॉपरेशन (BIBCOL) को टीके के उत्पादन करने की अनुमति दे दी है.

यह कंपनी हर माह लगभग डेढ़ करोड़ Covaxin का उत्पादन करेगी. पूरे देश में वैक्सीन की कमी को लेकर हो रही चर्चा के बीच राहत की खबर आई है.

कोरोना महामारी से जूझ रहे देश में वैक्सीन की कमी ने एक और समस्या खड़ी कर दी है. इसी क्रम में खबर आई है कि सेंट्रल ड्रग कंट्रोल ऑर्गनाइजेशन (CDCA) ने पूरे देश मे तीन कंपनियों को वैक्सीन के उत्पादन की जिम्मेदारी दी है, इसकी एक इकाई भारत इम्यूनोलॉजिकल्स एंड बायोलॉजिकल्स कॉपरेशन (बीबकोल) है, जो बुलंदशहर में स्थित है.

बुलंदशहर के तहसील क्षेत्र के चोला गांव पर बीबकोल कंपनी में कोरोना वैक्सीन बनाने वाली दूसरी बड़ी कंपनी है. यहां पर पोलियो की वैक्सीन हर साल 150 करोड़ डोज तैयार कर सरकार को उपलब्ध करायी जाती है, स्वास्थ्य मंत्रालय ने 30 करोड रुपए का बजट स्वीकृत किया है. अब बीबकोल कंपनी कोरोना वैक्सीन के हर माह डेढ़ करोड़ डोज तैयार कर सरकार को उपलब्ध कराएगी.