Corona VirusMadhya Pradesh

जानें क्या है हाल मध्य प्रदेश में कोरोना संक्रमण का

भोपाल: मध्य प्रदेश में पिछले बुधवार को कोरोना वायरस के संक्रमण के 8970 नए मामले सामने आए हैं. वहीं, राज्य में अब तक वायरस से संक्रमित कुल लोगों की संख्या 700,202 तक पहुंच गई है. दर्शील राज्य के स्वास्थ्य विभाग ने इस बारे में जानकारी दी है. स्वास्थ्य विभाग के एक अधिकारी ने कहा, “पिछले 24 घंटों में राज्य में मरने वालों की संख्या 6679 हो गई है, जिसके बाद बीमारी के कारण 84 और लोगों की मौत हो गई है.”
साथ ही उन्होंने कहा, “कोविड -19 के 1597 नए मामले इंदौर में पिछले बुधवार को सामने आए थे, जबकि भोपाल में 1304, ग्वालियर में 492 और जबलपुर में 666 थे. अधिकारी ने यह भी बताया कि कुल 7 में से राज्य में 00,202 संक्रमित, 5,83,595 मरीज अब तक ठीक हो चुके हैं और 1,09,928 मरीजों का इलाज चल रहा है ”. उन्होंने आगे कहा कि बुधवार को 10,324 कोविड -19 मामले बरामद हुए हैं.