Entertainment

किस’ के बारे में जानें कुछ दिलचस्प बातें, जो आपको आश्चर्य में डाल सकती हैं

होंठ अन्य सभी बॉडी पार्ट से 100 गुना ज्यादा सेंसि‌टिव होते हैं. बेशक, हर व्यक्ति की स्किन और लिप्स की सेंसिटिविटी अलग-अलग हो, लेकिन होंठ उंगुलियों से 100 से 200 गुना ज्यादा सेंसि‌टिव होते हैं.

– एक ब्रिटिश रिसर्च के अनुसार किस में 146 मासपेशियों का आपस में तालमेल ज़रूरी होता है. इसमें 34 चेहरे की और 112 दूसरे मसल्स का इस्तेमाल होता है.

– एक किस से लगभग 280 तरह के बैक्टीरिया शरीर में ट्रांसमिट होते हैं और जब स्ट्रॉन्ग स्मूच किया जाता है तो तकरीबन एक बार में 50 लाख बैक्टीरिया एक शरीर से दूसरे शरीर में प्रवेश करते हैं, हालांकि अधिकतर बैक्टीरिया नुकसानदायक नहीं होते.

स्मूच हेल्‍थ के लिए फायदेमंद भी है.
बेशक स्मूच करने से बैक्टीरिया ट्रांसमिट होते हैं लेकिन अन्य बैक्टीरिया के शरीर में आने से इम्यून सिस्टम स्ट्रॉन्ग होता है. इसके अलावा किस दांतों को और मुंह के हेल्थ के लिए भी फायदेमंद माना जाता है.

– किस के दौरान दाईं ओर मुड़ने वाले बेहतर किसर माने जाते हैं. अगर आप पहली बार किसी को किस करने जा रहे हैं तो भी आपको अपनी दाईं तरफ मुड़ना चाहिए.

– किसिंग को लेकर है कई देशों में है कई तरह के कानून. आयोवा और इंडियाना में जहां महिलाओं को सार्वजनिक रूप से किस करना अपराध है तो वहीं कोलोरैडो में सोती हुई महिला को किस करना या फिर रविवार को पत्नी को किस करना अपराध है. फ्लोरिडा में पत्नी के ब्रेस्ट पर किस करने की मनाई है. हालांकि इन कानूनों का पालन कितनी सख्ती से होता है, ये पता नहीं.