Madhya Pradesh

अब पन्ना जिले क़ी रुंज नदी में मिली लाशें

बिहार में गंगा नदी में लाशों के सैलाब के बाद अब मध्य प्रदेश की रुंज नदी में कुछ लाशें बहती दिखीं तो हड़कंप मच गया. गांव वाले कह रहे हैं कि कई लाशें हैं. कुछ पानी के ऊपर और अंदर न जाने कितनी. लेकिन पुलिस प्रशासन ने सिर्फ दो ही शव होने की पुष्टि की है. साथ ही कहा है ये लाशें कोविड पेशेंट्स की नहीं हैं. बल्कि सामान्य मौत हुई थी.

पन्ना जिले से बहने वाली केन की सहायक नदी रुंज में लाशें बहती दिखीं. जिसने भी देखा एकदम ठिठक गया. सबके जहन में गंगा में बह रहा लाशों का ढेर ताज़ा हो आया. लोग ये सोच कर सिहर उठे कि कहीं ये लाशें भी कोरोना पेशेंट्स की तो नहीं. ये लाशें पन्ना जिले के नन्दनपुर गांव के पास नदी किनारे तैरती दिखीं. ये शव किनारे लग गए हैं.

गांव वालों का कहना है कि कुछ शव पानी के ऊपर हैं और अंदर कितने हैं पता नहीं. एक ग्रामीण ने बताया कि 6 से अधिक लाश से उसने बहती हुई देखी हैं. ग्रामीणों ने बताया नदी में वे अब निस्तार नही कर पा रहे हैं. 3 से 4 दिन हो गए हैं लेकिन इन लाशों की सुध लेने कोई नहीं आया. रुंज नदी मुख्यतया पन्ना जिले की सीमा में ही बहती है. संभव है ये मृतक पन्ना जिले के ही होंगे.