BhopalMadhya Pradesh

10 वीं की बोर्ड परीक्षा निरस्त, इन छात्रों को होगा बड़ा नुकसान

कोरोना वायरस संक्रमण की वजह से मध्य प्रदेश शिक्षा बोर्ड की तरफ से हाई स्कूल की परीक्षा निरस्त कर दी गई हैं. ऐसे में 10वीं के छात्रों को आंतरिक मूल्यांकन के आधार पर पास किया जाएगा. बोर्ड के इस फैसले से जहां नियमित छात्रों को फायदा होगा, वहीं प्राइवेट छात्रों को इसका नुकसान उठाना पड़ेगा.

इसके पीछे वजह बताई जा रही है कि प्राइवेट छात्रों की तिमाही या फिर छमाही परीक्षा नहीं आयोजित की जाती है. इसलिए बोर्ड सिर्फ उन्हें न्यूनतम अंक 33 प्रतिशत ही देगा. ऐसे में प्राइवेट छात्रों के सभी विषयों की अंकशीट 33 अंक के आधार पर ही बनाई जाएगी. जबकि नियमित छात्रों को अर्धवार्षिक, प्री-बोर्ड, यूनिट टेस्ट और आंतरिक मूल्यांकन के आधार पर नंबर दिया जाएगा.

इधर, बोर्ड की तरफ से अभी तक 12वीं की परीक्षा को लेकर कोई फैसला नहीं लिया गया है. पहले यह परीक्षा एक मई से आयोजित की जानी थीं. लेकिन बढ़ते कोरोना वायरस संक्रमण की वजह से इसे जून के पहले सप्ताह से आयोजित कराने का फैसला लिया गया था. लेकिन बढ़ते कोरोना वायरस संक्रमण की वजह से इस परीक्षा को फिर से आगामी आदेश तक स्थगित कर दिया गया है.