Corona VirusMadhya Pradesh

शादी के बाद 27 लोग निकले संक्रमित, पूरे गांव को किया गया सील

देश में कोरोना संक्रमण की रफ्तार लगातार तेजी से बढ़ती जा रही है. हालांकि पिछले कुछ दिनों से मामले थोड़े कम आने लगे हैं. प्रशासन द्वारा लगाए गए लॉकडाउन और पाबंदियों का असर दिखने लगा है. लेकिन कुछ लोगों की लापरवाही अब भी जारी है.

ग्वालियर जिले के एक गांव में शादी करना पूरे गांव को भारी पड़ गया, गांव के कई लोग एक साथ संक्रमित पाए गए हैं.

27 लोगों में एक साथ हुई संक्रमण की पुष्टि

मामला ग्वालियर जिले के भेला खुर्द गांव से सामने आया, जहां एक परिवार में शादी का आयोजन किया गया. शादी खत्म होते ही लोगों की तबीयत बिगड़ने लगी, जांच कराने पर पता चला कि गांव के 27 लोगों में संक्रमण की पुष्टि हुई है. मामले की गंभीरता को देखते हुए SDM ने मोर्चा संभाला और स्वास्थ विभाग की टीम को काम पर लगा दिया.

पूरे गांव को किया सील

स्वास्थ्य विभाग की टीम ने संक्रमितों को गांव के बाहर बने मकानों में आइसोलेट किया. एसडीएम ने संक्रमितों के घरों व आइसोलेशन वार्ड समेत पूरे गांव को ही सील कर दिया, जिससे कि मरीजों की तादाद न बढ़े. बता दें कि ग्वालियर जिले में पिछले कुछ दिनों से हर दिन एक हजार से कम मरीज आने लगे हैं.