BhopalCorona VirusMadhya Pradesh

मध्यप्रदेश में कोरोना वायरस के 1046 नए मामले, 10 लोगों की मौत

भोपाल। मध्यप्रदेश में गुरुवार को कोरोना वायरस संक्रमण के 1046 नए मामले सामने आए और इसके साथ ही प्रदेश में इस वायरस से अब तक संक्रमित पाये गये लोगों की कुल संख्या 1,80,997 तक पहुंच गयी। राज्य में पिछले 24 घंटों में इस बीमारी से 10 और व्यक्तियों की मौत की पुष्टि हुई है, जिससे मरने वालों की संख्या 3,065 हो गयी है।
मध्यप्रदेश के एक स्वास्थ्य अधिकारी ने बताया, ‘‘पिछले 24 घंटों के दौरान प्रदेश में कोरोना वायरस के संक्रमण से इन्दौर में चार, विदिशा में दो और भोपाल, बैतूल, दमोह एवं शाजापुर में एक-एक मरीज की मौत की पुष्टि हुई है।’’


उन्होंने बताया, ‘‘राज्य में अब तक कोरोना वायरस से सबसे अधिक 707 मौत इंदौर में हुई है, जबकि भोपाल में 495, उज्जैन में 98, सागर में 126, जबलपुर में 212 एवं ग्वालियर में 169 लोगों की मौत हुई हैं . बाकी मौतें अन्य जिलों में हुई हैं।’’ अधिकारी ने बताया कि प्रदेश में गुरुवार को कोविड-19 के 185 नए मामले भोपाल जिले में आये हैं, जबकि इंदौर में 156 , ग्वालियर में 93 और जबलपुर में 61 नए मामले सामने आये।


उन्होंने कहा कि प्रदेश में कुल 1,80,997 संक्रमितों में से अब तक 1,69,260 मरीज स्वस्थ होकर घर चले गये हैं और 8,672 मरीज़ों का इलाज विभिन्न अस्पतालों में चल रहा है। उन्होंने कहा कि गुरुवार को 692 रोगियों को ठीक होने के बाद अस्पताल से छुट्टी दे दी गई।