जबलपुर के बरगी में लगा दिया 100 साल का लॉकडाउन
आपने एक नारा अवश्य सुना होगा. ‘अजब है एमपी-गजब है एमपी.’ इस नारे को साबित कर दिखाया है राजे के प्रशासनिक अमले ने. बरगी नगर के नायब तहसीलदार ने 100 साल तक लॉकडाउन का आदेश जारी कर दिया. यह बताना जरूरी है कि धारा 144 के तहत जारी किए जाने वाले आदेश कोई सामान्य परिपत्र नहीं होते. प्रशासनिक अधिकारी पद मोहर के साथ हस्ताक्षर करने से पहले उसका एक एक शब्द ध्यान पूर्वक पढना होता है.
3 अप्रैल 2021 से 18 अप्रैल 2121 तक 100 साल का लॉकडाउन
बरगी तहसील में पदस्थ नायब तहसीलदार सुषमा धुर्वे ने कोरोना संक्रमण को लेकर तीन अप्रैल 2021 को आदेश जारी किया. आदेश में लिखा है कि ‘ लॉकडाउन से संबंधित प्रतिबंधात्मक आदेश दिनांक 03-04-2021 से प्रभावी होगा. दिनांक 19-04-2121 को पूर्व की तरह गतिविधियां संचालित होगी.’ यानी पूरे 100 साल तक बरगी लॉकडाउन रहेगा.
अपनी गलती को टाइपिंग की गलती बताया
नायब तहसीलदार सुषमा धुर्वे ने स्थानीय पत्रकारों को जवाब देते हुए कहा कि टाइपिंग त्रुटि के चलते ऐसा आदेश (19 अप्रैल 2021 की जगह 19 अप्रैल 2121) जारी हो गया था. जैसे ही इसकी जानकारी हुई, तुंरत संशोधित आदेश जारी किया गया. इसके साथ ही वरिष्ठ अधिकारियों को तत्काल अवगत करा दिया था.