Madhya Pradesh

10 साल के बच्चे ने बैंक से 10 लाख उड़ाए

नीमच। नीमच के एक सहकारी बैंक से एक सनसनी खेज मामला सामने आया है। जहां एक 10 साल के बच्चे ने कुछ सेकेंडों में सहकारी बैंक से 10 लाख रूपये चुरा कर गायब हो गया।
जानकारी के मुताबिक जिले के जावद इलाके स्थित सहकारी बैंक में आरोपी लड़के ने महज 30 सेकेंड में सबके सामने चोरी की वारदात को अंजाम दिया। हैरानी की बात यह है कि रुपए चोरी की भनक बैंक के स्टाफ और वहां मौजूद अन्य लोगों को नहीं लगी।
इसका खुलासा बैंक में लगे सीसीटीवी कैमरे से खुलासा हुआ। वीडियो फुटेज में आरोपी लड़का सुबह 11 बजे सहकारी बैंक में आता दिखता है। वो कैशियर रूम में प्रवेश करता है। इस दौरान काउंटर के सामने खड़े ग्राहकों को उसकी खबर नहीं लगती। लड़का शातिराना अंदाज में तेजी से नोटों की गड्डी को एक थैले में गिराता है और फौरन बाहर निकल आता है। यह सब करने में उसे महज 30 सेकेंड से भी कम समय लगता है। बैंक से चोरी कर बाहर आने के बाद बच्चा दौड़ लगाने लगता है तो बैंक का अलार्म बज उठता है। इसके बाद बैंक का गार्ड उसका पीछा करता है लेकिन वो भाग निकलने में कामयाब हो जाता है।

चोरी की सूचना पाकर बैंक पहुंची पुलिस को सीसीटीवी फुटेज से पता चला है कि आरोपी बच्चे को कोई युवक निर्देश दे रहा था। यह युवक पहले से बैंक के अंदर मौजूद था। जैसे ही उसने कैशियर को अपनी सीट से उठकर दूसरे कमरे में जाते देखा उसने बैंक के बाहर खड़े बच्चे को इशारा कर दिया. इसके बाद बेहद शातिराना अंदाज में नोटों के बंडल थैले में चुराकर चंपत हो गया।

पुलिस अधीक्षक मनोज राय ने कहा कि आरोपी बच्चा छोटा था इसलिए कैश काउंटर के आगे खड़े लोग उसे पैसे चुराते हुए नहीं देख सके. पुलिस ने तफ्तीश में कई संदिग्धों को हिरासत में लिया है. साथ ही इलाके में सड़क किनारे दुकान और स्टॉल लगाने वाले कुछ लोगों को पूछताछ के लिए बुलाया गया है. इसके अलावा निजी सुरक्षा गार्ड से भी इस संबंध में पूछताछ की जा रही है.