BhopalIndoreMadhya Pradesh

कम्प्यूटर बाबा की गृहस्थी में निकला 10 ट्रक सामान, कमंडल, माला, बंदूक, बुलेट, क्रीम तक शामिल

इंदौर। भाजपा और कांग्रेस दोनों शासन काल में राज्यमंत्री का दर्जा पा चुके नामदेव दास त्यागी उर्फ कम्प्यूटर बाबा के पूरे आश्रम को चार पोकलेन की मदद से ध्वस्त कर दिया गया।


कार्रवाई के बाद 10 ट्रकों में सामान भरा गया और बाबा के साथी गंगादास के सुपुर्द कर दिया गया। इसमें रजाई, गद्दे, टीवी, फ्रीज, एसी, अलमारी, कुर्सियां, पेंटिग्स, फोटो, टेबल, बुलेट, कार, बाथरूम का सामान, क्रीम, सूटकेस, किचन का सामान, पलंग, कमंडल, माला आदि कई सामग्री शामिल हैं। आश्रम में सीसीटीवी भी लगे हुए थे। इस दौरान अशांति फैलाने के आरोप में बाबा और उनके सहयोगी रामचरण दास, संदीप द्विवेदी, रामबाबू यादव, मोनू पंडित, जगदीप सहित कुल सात लोगों को एसडीएम राजेश राठौर द्वारा अगले आदेश तक जेल भेज दिया गया। बाबा को सेंट्रल जेल की बैरक नंबर 5 में रखा है, जहां वे आराम से ध्यान की मुद्रा में बैठे हैं। सूत्रों के अनुसार उन्होंने जेल में कोई विरोध नहीं किया है और प्रशासन की कार्रवाई से खौफ में नजर आ रहे हैं।

सीएम को रात में ही दे दी थी कार्रवाई की सूचना
सूत्रों के अनुसार आश्रम पर हो रही कार्रवाई की सूचना प्रशासन ने सीएम शिवराज सिंह चौहान को शनिवार रात में ही दे दी थी। वहां से हरी झंडी मिली कि अवैध कब्जा है तो सख्ती से कार्रवाई की जाए। बाबा ने हाल ही में मध्यप्रदेश की 28 सीटों पर हुए उपचुनाव में शिवराज सरकार के खिलाफ लोकतंत्र बचाओ यात्रा भी निकाली थी। सीएम से हरी झंडी मिलने के बाद रात को कार्रवाई की रूपरेखा बनी।


सुबह 6 बजे टीमों को बताया, आश्रम पर कार्रवाई करना है
कलेक्टर मनीष सिंह ने धर्मस्थल और कानून व्यवस्था को देखते हुए इसमें अलग-अलग अधिकारियों की टीम गठित की। रात तक कलेक्टर, डीआईजी, निगमायुक्त और एडीएम अजय देव शर्मा को ही इसकी जानकारी थी। पूरी टीम को सुबह थाने पर एकत्र होने के लिए कहा गया। सुबह 6 बजे सभी को बताया गया कि बाबा के आश्रम पर कार्रवाई है। इसके बाद एसडीएम राठौर और नायब तहसीलदार मनीष श्रीवास्तव की टीम को बाबा के पास भेजा गया। उनके द्वारा विरोध करने पर गिरफ्तार किया गया। एडीएम शर्मा ने मौके पर टीम का नेतृत्व किया। कार्रवाई के दौरान करीब 100 जवानों के फोर्स के साथ एसपी पश्चिम महेशचंद जैन, एएसपी प्रशांत चौबे, तीन सीएसपी, पांच टीआई सहित कंट्रोल रूम का रिजर्व बल और डीआरपी लाइन के रिजर्व बल के जवान मौजूद थे।

आश्रम से दस ट्रक सामान मिला
आश्रम से दस ट्रक सामान निकला है। सामान हटाने में निगमकर्मियों को दो घंटे लग गए। इसमें महंगे सोफे, टीवी, एसी, फ्रिज, अलमारी, क्रिस्टा कार जो मूसाखेड़ी के किसी रमेश सिंह तोमर के नाम पर है, एक बंदूक, बुलेट, महंगी क्रीम, साबुन आदि शामिल है।

चार माह पहले निगम से गया था नोटिस, अब तहसीलदार कोर्ट से आदेश


चार माह पहले नगर निगम से बाबा को आश्रम के अवैध निर्माण हटाने का नोटिस गया था, लेकिन तब सामने आया कि यह जगह निगम की सीमा में नहीं आती है। इसके बाद प्रशासन के पाले में गेंद गई। लेकिन जम्बूडी हप्सी गांव में पंचायत होने के चलते मामला पहले पंचायत के पास कार्रवाई के लिए गया और वहां से प्रस्ताव पास कर एसडीएम हातोद को पत्र गया कि बाबा पर कार्रवाई की जाए। इसके बाद तहसीलदार हातोद ममता पटेल की कोर्ट में केस चला और इस दौरान बाबा ने निर्माण के संबंध में कोई दस्तावेज पेश नहीं किए, जिसके चलते शनिवार को उनके आश्रम पर कब्जा हटाने का नोटिस चस्पा कर दिया गया और दो हजार का अर्थदंड भी लगाया गया।

गैजेट के शौकीन इसलिए कंप्यूटर बाबा कहलाए, 2014 से राजनीति करने की चाह


1965 में जन्मे नामदेव दास त्यागी को नरसिंहपुर में साल 1998 में एक बाबा ने उनके गैजेट प्रेम और हमेशा लैपटॉप साथ में रखने के चलते कम्प्यूटर बाबा नाम दिया था। साल 2014 में उन्होंने आम आदमी पार्टी से उन्हें उम्मीदवार बनाने की मांग की थी, लेकिन बात नहीं बनी। साल 2018 में सीएम शिवराज सिंह चौहान के खिलाफ नर्मदा यात्रा में हुए पौधारोपण को लेकर आरोप लगाए और यात्रा की घोषणा की। अप्रैल 2018 में राज्यमंत्री बना दिए गए। बाद में भाजपा से मोहभंग हुआ और कांग्रेस की तरफ झुक गए। लोकसभा चुनाव के दौरान कांग्रेस के दिग्विजय सिंह की जीत के लिए यज्ञ भी किया।

बाबा के दो और जगह मिले कब्जे
बाबा के अहिल्यापुरी एक्सटेंशन में और सुपर कॉरिडोर पर करीब साढ़े तीन हजार वर्गफीट एरिया में भी कब्जे मिले हैं। इसमें अहिल्यापुरी मामले में निगम द्वारा जांच हो रही है। इन सभी जगहों पर भी अब जल्द कब्जे हटाने की कार्रवाई की जाएगी। वहीं, प्रशासन को बाबा के कई बैंक अकाउंट होने और उनमें असामान्य तरीके से पैसा जमा होने की भी शिकायतें मिली हैं। प्रशासन ने बाबा की जमीनों के साथ ही उनके खातों की भी जांच शुरू करवा दी है। जरूरत होने पर आयकर विभाग की मदद ली जाएगी।