Ajab Gajab

10 ऐसी बातें जो आपको चौंका देंगी, 40 लाख से ज्यादा खायी जाती हैं बिल्ली……..

जिस दुनियां में हम रहते हैं वह अजब गजब रोचक तथ्यों एवं अद्भुत घटनाओं से भरी पड़ी है. इस पोस्ट में आप ऐसे ही कुछ आश्चर्यजनक तथ्यों को जानेंगे. तो आइये जानते हैं इस दुनियां के अजीबो गरीब फैक्ट्स जिसे जान आपका सिर जरूर चकरा जायेगा.

1- “चलिए अजब गजब रोचक बातों की शुरुवात मीठे से करते हैं. हम सबने रसगुल्ला तो खूब खाया है पर क्या आपको मालूम है रसगुल्ले का अविष्कार बंगाल में हुआ था और इसे बनाने वाले का नाम नॉबिन चन्द्र दास था. तभी तो इसे बंगाल की मिठाई कहते हैं. बंगाल में रसगुल्ले को खीरमोहन भी कहते हैं.”

2- “अगर बात कुछ नमकीन खाने की जाये तो पिज़्ज़ा का नाम सुनते है मुँह में पानी आ जाता हैं. अगर आपके सामने पिज़्ज़ा है तो आप कितनी देर में उसे सफा चट कर सकते हैं. फिलीपींस के केल्विन मदीना ने मात्र 23.62 सेकंड में 12 पिज़्ज़ा खा लिए थे.”

3- “आप गाना तो जरूर सुनते होंगे. आपको पता है गाने के अनुसार आपके दिल की धड़कन बदल जाती है.”

4- “दोस्तों, एक बहुत ही अजब गज़ब बात नार्थ कोरिया में आप अपनी मर्जी के टीवी चैनल नहीं देख सकते, वहां पर वो ही टीवी चैनल आप देख सकते हो जो सरकार आपको दिखाना चाहे और अगर आप इसका विरोध करते हो तो आपको फांसी की सजा भी हो सकती है. ”

5- “रूस में बीअर को अल्कोहल ड्रिंक नहीं माना जाता था. 2011 के बाद से इसे सॉफ्ट ड्रिंक से अल्कोहल ड्रिंक होने का दर्जा मिला.”

6- “क्या आप जानते हैं 1 से लेकर 99 तक की स्पेलिंग में कहीं भी A, B. C, D का उपयोग नहीं होता है.”

7- “अंग्रेजी का शब्द आई एम अंग्रेजी भाषा में सबसे छोटा पूर्ण वाक्य है.”

8- “आप जानते हैं चाइनीस लोग न जाने क्या क्या खा जाते हैं पर क्या आप जानते हैं भोजन के नाम पर चाइना में 40 लाख बिल्लियाँ हर साल खाई जाती हैं.”

9- “लगभग 200 करोड़ से ज्यादा लोग अपने नियमित आहार में कीड़े मकोड़े खाकर पेट भरते है.”

10 -“इंडोनेशिया में एक ट्राइब्स अपने परिजनों के मरने के बाद भी उनका अंतिम संस्कार नहीं करती बल्कि उसे कई सालों तक घर के एक सदस्य की तरह ही रखती है. उन्हें बीमार मानती है. उनकी सेवा करती है. रोज खाना देती है. जब भी कोई घर में आता है तो इस शव से भी उसका हालचाल पूछता है. ये बहुत विचित्र प्रथा है लेकिन सदियों से यहां चली आ रही है।”