Corona VirusMadhya Pradesh

सिंधिया का पीए कोरोना पॉजटिव, करीब एक हजार लोगों से मिले थे

भोपाल। मध्यप्रदेश से भाजपा के राज्यसभा सांसद ज्योतिरादित्य सिंधिया के बाद अब उनके निजी सचिव अनिल मिश्रा भी कोरोना पॉजिटिव पाए गए हैं। वह सिंधिया के साथ 2 जुलाई को भोपाल आए थे। यहां पर तीन दिन तक वे राजभवन से लेकर सीएम हाउस और भाजपा कार्यालय में करीब 1 हजार लोगों के संपर्क में आए। मिश्रा ने बताया कि सोमवार को रिपोर्ट पॉजिटिव आई है। खुद को क्वारैंटाइन कर लिया है। थोड़ा बुखार आ रहा है। बाकी कोई समस्या नहीं है।


सिंधिया दो और तीन जुलाई को भोपाल में थे। मिश्रा उनकी हर मीटिंग और कार्यकर्ताओं के साथ मुलाकात में मौजूद रहे। अगले दिन चार जुलाई को वे वापस दिल्ली लौटे। इस दौरान वे भाजपा कार्यकर्ताओं और नेताओं के संपर्क में आए। शपथ ग्रहण कार्यक्रम के बाद मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान और ज्योतिरादित्य सिंधिया के साथ सीएम हाउस में विधायकों से चर्चा के समय भी उपस्थित रहे थे। इसके अलावा, भाजपा कार्यालय में वर्चुअल रैली और अन्य कार्यक्रम में हिस्सा लिया।