Madhya Pradesh

सबसे महंगा पेट्रोल मध्यप्रदेश में बेचने के लिए शिवराज जी को बधाई

मध्यप्रदेश देश में नंबर एक राज्य बन गया है। ज्यादा खुश मत होइए, मध्यप्रदेश नंबर वन राज्य सबसे महांगा 89.45 रुपये प्रति लीटर पेट्रोल बेचने में बन गया है। केंद्र सरकार की नीतियों पर चलते हुए मुख्यमंत्री शिवराज चौहान ने जनता पर टैक्स का भारत और बढ़ाते हुए यह कारनामा किया है।
मध्यप्रदेश के 52 जिलों में पेट्रोल के दाम 87.71 से लेकर 89.45 रुपए तक हैं। अनूपपुर में देश का सबसे महंगा पेट्रोल 89.45 रुपए प्रति लीटर बिक रहा है। अप्रैल और मई के महीने में भोपाल में पेट्रोल 77 रुपए प्रति लीटर और डीजल 68 रुपए प्रति लीटर के आसपास बिका था। 23 जून को पेट्रोल 87.71 और डीजल 78.98 रुपये प्रति लीटर बिक रहा है।
पेट्रोल और डीजल की बढ़ती कीमतों का विरोध करते हुए पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ ने तीन ट्वीट कर कहा है कि इस मूल्यवृद्धि के विरोध में 24 जून को कांग्रेस प्रदेश भर में आंदोलन करेगी।
भोपाल में एक दिन में 8 लाख लीटर पेट्रोल और 11 लाख लीटर डीजल की खपत होती है।
20 लाख रुपए पेट्रोल और 27 लाख रुपए डीजल से अब प्रतिदिन केंद्र सरकार को टैक्स के रूप में मिलते हैं।
मध्यप्रदेश सरकार पेट्रोल और डीजल पर 35.98% प्रति लीटर टैक्स लेती है।