BhopalMadhya Pradesh

शिवराज रोज तीन झूठ बोलते हैं , फायदा दो हजार को हुआ और बताया 20 लाख: कमलनाथ

भोपाल: मध्यप्रदेश में 28 सीटों पर उपचुनाव होने वाले हैं, ऐसे में कांग्रेस और भाजपा नेताओं का एक-दूसरे पर हमला बोलना जारी है. सूबे के पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ ने इस बार वर्तमान सीएम शिवराज सिंह चौहान को निशाने पर लिया है. उन्होंने कहा कि 2018 में प्रदेश की जनता द्वारा घर बैठाने के बाद भी वह झूठ बोलने से बाज नहीं आने वाले हैं.


कमलनाथ ने कहा, ‘मैंने सोचा था कि 15 साल झूठ बोलने के बाद शिवराज जी ने सबक ले लिया होगा. जब 2018 चुनाव में प्रदेश की जनता ने उन्हें घर बैठाया, लेकिन इसके बाद भी वह बाज नहीं आने वाले. रोज तीन झूठ बोलते हैं। हमने संबल योजना में फर्जी लोगों को हटाया था.’


उन्होंने कहा, ‘ये करेंगे 2 हजार लोगों का फायदा और कहेंगे की हमने 20 लाख लोगों का फायदा कर दिया. ये झूठ की राजनीति बहुत हो गई. आने वाले उपचुनाव में मध्यप्रदेश की जनता सच्चाई का साथ देगी, मतदाता बहुत समझदार हैं.’