Corona Virus

लॉकडाउन खत्म हुआ है कोरोना नहीं, बचाव और सुरक्षा का रखें ध्यान

भोपाल। कोरोना महामारी पर स्वास्थ्य विभाग ने नई गाइड लाइन जारी करते हुए सभी लोगों कोरोना बचाव और सुरक्षा का विशेष ध्यान रखने को कहा है। स्वास्थ्य विभाग के अनुसार अभी लॉकडाउन खत्म हुआ है, कोरोना नहीं। इसलिए जरा सी लापरवाही भारी पड़ सकती है।
कंटेनमेंट एरिया में किसी भी तरह के आयोजन पर रोक रहेगी, इसका ख्याल रखा जाए. इसके बाहर होने वाले शादी समारोह में 50 लोग और शोक सभा में सिर्फ 20 लोग ही शामिल हों। गाइड लाइन का पालन सख्ती से किया जाए तभी कोरोना से बचा जा सकता है.

स्वास्थ्य विभाग के आयुक्त डॉ. संजय गोयल ने प्रदेश के सभी संबंधित अधिकारियों को गाइड लाइन भेज कर निर्देश दिए हैं। इसमें साफ तौर पर ये कहा गया है कि कंटेनमेंट क्षेत्रों के बाहर ही सामाजिक समारोह के आयोजन की अनुमति दी जाए।
स्वास्थ्य आयुक्त ने जो गाइड लाइन जारी की हैं उसमें साफ कहा गया है कि
-कोरोना संक्रमण रोकने के लिए सभी आयोजन खुले में हों. एंट्री गेट पर थर्मल स्क्रीनिंग,सेनेटाइजर या हेंड वॉशिंग की व्यवस्था हो.
-कंटेनमेंट क्षेत्रों में रहने वाले लोग किसी भी आयोजन में शामिल नहीं हों.

  • पिछले 14 दिन के भीतर किसी पॉजिटिव व्यक्ति के संपर्क में आए लोगों को भी आयोजन में शामिल होने की छूट नहीं मिलेगी.
    -10 साल से छोटे बच्चों, गर्भवती महिलाओं, 65 साल से ज्यादा उम्र के बुजुर्गों के साथ ही ब्लड प्रेशर, शुगर और नॉन कम्युनिकेबल डिसीज से पीड़ित मरीजों को भी सार्वजनिक आयोजनों में शामिल नहीं हो सकते.
    -.कार्यक्रम स्थल के साथ ही पार्किंग एरिया में भी सोशल डिस्टेंसिंग का ख्याल रखा जाए.
    -साथ ही कोरोना के संदिग्ध लक्षणों वाले मरीज किसी भी आयोजन से दूर रहना ही बेहतर होगा.
  • जो लोग आयोजन में शामिल होंगे उन्हें मास्क पहनना अनिवार्य होगा.