राज्यसभा चुनाव के बाद से भाजपा में बगावत, हड़कंप
राज्यसभा चुनाव में भाजपा प्रत्याशी ज्योतिरादित्य सिंधिया भले ही जीत गए हो लेकिन इसके साथ् यह भी साबित हो गया कि भाजपा में सबकुछ ठीक नहीं चल रहा है। राज्यसभा चुनाव में ज्योतिरादित्य के आने से भाजपा के कई नेता नाराज हैं और उनमें गुस्सा है।
राज्यसभा चुनाव में भाजपा को दो वोटों का नुकसान हुआ है। गुना से भाजपा विधायक गोपीलाल जाटव ने ज्योतिरादित्य सिंधिया की जगह क्रॉस वोटिंग की। सुमेर सिंह सोलंकी के पक्ष में दिया गया भाजपा विधायक जुगल किशोर बागड़ी का वोट निरस्त हो गया है। जुगल किशोर रैगांव विधानसभा सीट से भाजपा विधायक हैं।
कांग्रेस इस मौके का फायदा उठाने के लिए कमलनाथ के आवास पर कांग्रेस विधायक दल की बैठक शुरू हो गई है। जहां पर आगामी विधानसभा उपचुनावों को लेकर रणनीति बनेगी। चुनाव में जाने के लिए किस तरह की तैयारी होगी और कौन सी रणनीति काम करेगी। इस पर चर्चा हो रही है। कांग्रेस के वरिष्ठ नेता इस बैठक में शामिल हैं।