BhopalCorona VirusMadhya Pradesh

मध्य प्रदेश में कोरोना से एक दिन में 32 की मौत, मंत्री बृजेन्द्र सिंह व पूर्व विधायक जजपाल सिंह जज्जी भी संक्रमित

भोपाल। मध्य प्रदेश में कोरोना संक्रमण बेकाबू होने लगा है। मंगलवार को प्रदेश में 1525 और भोपाल में 199 नए कोरोना संक्रमित मिले। इनमें प्रदेश के लोक स्वास्थ्य यांत्रिकी राज्यमंत्री बृजेन्द्र सिंह यादव और अशोकनगर के पूर्व विधायक जजपाल सिंह जज्जी शामिल हैं। वे चिरायु में भर्ती हैं।


यह पहला मौका है जब प्रदेश में लगातार तीसरे दिन 24 घंटे में कोरोना के 1500 से ज्यादा मरीज मिले हैं। प्रदेश में पॉजिटिव मरीजों का आंकड़ा 65490 और भोपाल में 11513 पहुंच गया है। मंगलवार को प्रदेश में कोरोना के 32 मरीजों की मौत हो गई। यह एक दिन में अब तक सबसे ज्यादा है। इससे प्रदेश में कोविड से मरने वालों की संख्या 1426 हो गई है। पिछले 10 दिनों में राजधानी में 1735 नए कोरोना पॉजिटिव मरीज सामने आए। जबकि 1451 मरीज स्वस्थ हुए हैं। 27 मरीजों की इलाज के दौरान जान गई।


भोपाल में 7 डाॅक्टर कोरोना की चपेट में
भोपाल में मिले 199 नए संक्रमितों में 7 डॉक्टर हैं, जिनमें 3 हमीदिया अस्पताल के हैं। गांधी मेडिकल कॉलेज की डीन डॉ. अरुणा कुमार के पति डॉ. प्रशांत कुमार की रिपोर्ट भी पॉजटिव आई है। संक्रमित डॉक्टर्स में एक एनीस्थेटिक, एक डेंटिस्ट व एक मेडिसिन के डॉक्टर हैं। सायबर सेल के एक पुलिसकर्मी, पुलिस कॉलोनी गोविंदपुरा के 5, एम्स के दो छात्र और फूड डिपार्टमेंट के दो कर्मचारी शामिल हैं।