Madhya Pradesh

भैंस का दूध पिया है, तो अब उसका कर्ज निभाने के लिए छुट्टी चाहिए

अभी तक आपने छुट्टी के लिए तमाम वजहें सुनी होंगी लेकिन मध्य प्रदेश के रीवा जिले में एक अजीबोगरीब मामला सामने आया है… यहाँ एसएएफ 9 वीं बटालियन में पदस्थ आरक्षक कुलदीप तोमर ने एक अजीबोगरीब कारण बताकर छुट्टी का आवेदन किया है… कुलदीप तोमर का लिखा हुआ एक पत्र इन दिनों सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है…
कांस्टेबल कुलदीप तोमर ने बीमार भैंस की सेवा करने के लिए पुलिस विभाग छुट्टी की मांग की है…. उन्होंने पत्र में यह भी लिखा है कि उन्होंने हमेशा भैंस का दूध पिया है और अब उसका कर्ज अदा करना है…

दरअसल, एसएएफ के 9वीं बटालियन में कॉन्स्टेबल पद पर तैनात कुलदीप तोमर की मां लंबे समय से बीमार है, जिसके लिए कांस्टेबल 10 दिन की छुट्टी पर भी गए थे और उनके वापस आने के बाद ही यह पत्र सोशल मीडिया पर काफी तेजी के साथ वायरल होने लगा है….
वायरल पत्र में लिखा है कि उनकी मां की तबीयत खराब है, जिसके लिए उन्हें छुट्टी चाहिए। वहीं, आरक्षक के घर में एक भैंस है, जिसने अभी हाल ही में बच्चा दिया है और उस भैंस की सेवा के लिए उन्हें विभाग से छुट्टी चाहिए….

ख़ैर अब देखना यह होगा कि उक्त कांस्टेबल की छुट्टी मंजूर होती है या नहीं… हालांकि इस तरह से छुट्टी की गुजारिश करना अपने आप में ही बड़ा रोचक और सम्भवतः पहला मामला होगा…