बिहार में बिजली गिरने से 83 लोगों की मौत
नई दिल्ली/पटना । बिहार के 23 जिलों में आकाशीय बिजली से गुरुवार को 83 लोगों के मरने और सैकड़ों लोगों के घायल होने की सूचना है। बिहार में आधिकारिक जानकारी के अनुसार बिजली गिरने से 83 लोगों की मौत हो गई है.
आपदा प्रबंधन विभाग के मुताबिक़ 25 जून (गुरुवार) शाम साढ़े छह बजे तक मिली जानकारी के अनुसार 83 लोगों की मौत हुई है। राज्य के आपदा प्रबंधन विभाग ज़िलों से फ़ोन पर मिलने वाली जानकारी के आधार पर यह सूची जारी की है।
आपदा प्रबंधन विभाग के अनुसार सबसे ज़्यादा गोपालगंज में 13 लोग की मौत हुई। बिहार के क़रीब 23 ज़िले में बिजली गिरने से भारी जान-माल का नुक़सान हुआ है। गोपालगंज के बाद मधुबनी और नवादा में 8-8 लोग मारे गए हैं. इसके अलावा सिवान में छह, भागलपुर में छह, पूर्वी चंपारण में पांच दरभंगा और बांका में पांच-पांच और पश्चिमी चंपारण में 2 लोगों की मौत की ख़बर है।