प्रभात झा ने कहा पूर्व सीएम कमल नाथ चीन के एजेंट
मध्यप्रदेश में उपचुनाव से पहले ही राजनीति सबसे निचले पायदान पर आ गई है। कांग्रेस की छवि को खराब करने के लिए भाजपा के वरिष्ठ नेता प्रभाता झा ने मध्यप्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ को चीन का एजेंट बताकर मध्यप्रदेश की सियासत में भूचाल ला दिया है।
प्रभात झा का आरोप है कि केंद्रीय मंत्री रहते हुए कमल नाथ ने चीन के माल से आयात शुल्क बेहद कम कर दिया। प्रभात झा ने कहा सारे आरोप प्रमाणित हैं और भारत के वाणिज्य मंत्रालय के दस्तावेजों में दर्ज हैं।
झा ने शुक्रवार को पत्रकारों से बात करते हुए आरोप लगाया कि केंद्रीय वाणिज्य मंत्री रहते हुए कमल नाथ चीन के एजेंट बनकर काम कर रहे थे। वाणिज्य मंत्री रहते हुए ही चीन के माध्यम से राजीव गांधी फाउंडेशन को लाभ पहुंचाया।
मध्यप्रदेश में 24 विधानसभा क्षेत्र के उपचुनाव से पहले सियासत गर्म हो रही है। एक-दूसरे पर आरोप -प्रत्यारोप लगाने का सिलसिला शुरू हो गया है।
जहां इस आरोप से हाशिए पर आए प्रभात झा एक बार फिर से मध्यप्रदेश में अपनी राजनीति चमकाना चाहते हैं, ताकि उनको पार्टी में फिर से तवज्जो मिल सके।