Madhya Pradesh

पेट्रोल डीजल के दाम तो कम नहीं कर पाए, विरोध करने पर FIR जरुर कर दी

देशभर में पेट्रोल और डीजल के दाम आसमान छू रहे हैं. लेकिन केंद्र सरकार इन सबसे अनजान बनी हुई है. तेल के बढ़ते दामों के विरोध में राज्यसभा सांसद और वरिष्ठ कॉंग्रेसी नेता दिग्विजय सिंह ने राजधानी भोपाल में साईकिल मार्च निकाला था. इस मार्च में कॉंग्रेस के तमाम नेताओं और कार्यकर्ताओं ने बढ़ चढ़कर हिस्सा लिया था.

दिग्विजय सिंह ने नेतृत्व में यह मार्च रोशनपुरा चौराहे से मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान के आवास तक निकाला गया था. अब इसे लेकर भोपाल पुलिस ने दिग्विजय सिंह तथा 150 कोंग्रेसी कार्यकर्ताओं के खिलाफ एफआईआर दर्ज की है.

एक वरिष्ठ कोंग्रेसी नेता ने हमसे बात करते हुए कहा कि कोरोना के संकट के समय में बीजेपी सरकार जनता को लूटने में लगी है. एक तरफ जनता बेरोजगारी से जूझ रही है, तो वहीं दूसरी तरफ उसपर महंगाई भी चोट कर रही है. पेट्रोल डीजल के दाम तो कम नहीं कर पाए, विरोध करने पर FIR जरुर कर दी.

उन्होंने आरोप लगाया कि जब जब बीजेपी और शिवराज सरकार आई है, तब तब राज्य में पनौतियाँ और महंगाई बढ़ी है. अब जल्द ही राज्य से शिवराज सरकार की विदाई होगी और जनता को महंगाई तथा पनौतियों से निजात मिलेगी.