Madhya Pradesh

नितिन गडकरी ने अपनी ही पार्टी पर साधा निशाना की यहां हर कोई दुखी है

बीजेपी के दिग्गज नेता व केंद्रीय सड़क परिवहन मंत्री नितिन गडकरी ने अपनी ही पार्टी के ऊपर निशाना साधा है. गडकरी ने कहा है कि यहां हर कोई दुखी है. गडकरी के मुताबिक ‘विधायक इसलिए दुखी हैं कि वे मंत्री नहीं बन पाए, मंत्री इसलिए दुखी हैं कि उन्हें अच्छा विभाग नहीं मिला, जिन्हें अच्छा विभाग मिल गया वे इसलिए दुखी हैं कि मुख्यमंत्री नहीं बन पाए और जो मुख्यमंत्री हैं वे इसलिए दुखी हैं कि उन्हें पता नहीं कि कबतक पद पर बने रहेंगे.’

गडकरी का यह बयान ऐसे समय में आया है जब गुजरात में विजय रूपाणी से इस्तीफा लेकर पहली बार विधायक बने भूपेंद्र पटेल को अभी अभी मुख्यमंत्री बनाया गया है. इससे पहले बीजेपी ने उत्तराखंड में दो बार, कर्नाटक में एक और असम के चुनाव के बाद नए मुख्यमंत्री को शपथ दिला दिया. माना जा रहा है कि इसी बात को लेकर नितिन गडकरी ने नरेंद्र मोदी और अमित शाह के नेतृत्व पर व्यंग्य किया है. गडकरी सोमवार को राजस्थान विधानसभा में संसदीय लोकतंत्र और जन अपेक्षाएं विषय पर सेमिनार को संबोधित करने पहुंचे थे.