Gwalior newsMadhya Pradesh

नंदीग्राम में हुआ ममता बेनर्जी पर हमला…..

नंदीग्राम में लगी चोट के दौरान पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी के पैर में फ्रैक्चर हो गया है. उनके बाएं पैर में प्लास्टर लगाया गया है। डॉक्टरों के मुताबिक ममता की सांस फूल रही है और उनके सीने में दर्द भी है. डॉक्टरों के मुताबिक उनके पैर के लिगामेंट और सॉफ्ट टिश्यूज में भी चोट लगी है. ममता बनर्जी के अस्पताल में भर्ती होने की वजह से टीएमसी आज अपना मेनिफेस्टो जारी नहीं करेगी.

मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक ममता बनर्जी के बाएं टखने में भी काफी चोट आई है. इसके साथ ही पैर पर खरोंच के निशान भी हैं. उनके दायें कंधे पर भी चोट है. शुरुआती जांच में पता चला है कि ममता की कलाई और गर्दन पर भी चोट लगी है. 66 वर्षीय ममता को तेज बुखार भी है. SSKM अस्पताल के डॉक्टर एम
बंधोपाध्याय ने बताया की सीएम ममता बनर्जी को अगले 48 घंटे तक निगरानी में रखा जाना बेहद जरूरी है.

पूरा मामला

ममता बनर्जी ने आरोप लगाया है कि बुधवार की शाम को चुनाव प्रचार के दौरान पूर्व मेदिनीपुर के नंदीग्राम में 4-5 लोगों ने उन पर हमला किया. ममता का कहना है कि उन पर यह हमला एक साजिश के तहत किया गया. मुख्यमंत्री का आरोप है कि उन पर हुए हमले के दौरान स्थानीय पुलिस उनके साथ नहीं थी.