Gwalior newsMadhya Pradesh

ग्वालियर-चंबल में खुशियों की बारिश

ग्वालियर-चंबल में बारिश किसानों के लिए खुशियों की बरसात लेकर आया है। बारिश से तपिश कम भले रही है वहीं यह बारिश किसानें के लिए खुशियों की सौगात लेकर आया है।
सियासी और मौसमी पारे से तप रहे ग्वालियर-चंबल संभाग को राहत मिली है। इससे लोग गर्मी और उमस से राहत मिली है और पारा में भी गिरावट दर्ज की गई। भोपाल, ग्वालियर सहित प्रदेश के कई इलाकों में तेज बारिश के आसार हैं। गर्मी और उमस से बेहाल ग्वालियर-चंबल इलाके में मंगलवार को बारिश की झड़ी लग गयी. इलाके के लोग मॉनसून का बेसब्री से इंतजार कर रहे थे।
मंगलवार को भोपाल समेत प्रदेश के ज्यादातर जिलों में अच्छी बारिश हुई. भोपाल में 22जून की रात से जारी बारिश ने मौसम में ठंडक घोल दी.दिन का तापमान सोमवार के मुकाबले 5.3 डिग्री लुढ़क कर 29.4 डिग्री पर पहुंच गया.भोपाल में कल सीजन का दूसरा सबसे ठंडा दिन रहा। मौसम विभाग का कहना है आज भी भोपाल, ग्वालियर सहित प्रदेश के कई इलाकों में तेज बारिश के आसार हैं।