Corona VirusGwalior newsMadhya Pradesh

ग्वालियर केंद्रीय जेल कोरोना का नया हब, 13 कैदियों की रिपोर्ट पॉजटिव

ग्वालियर। ग्वालियर का केंद्रीय जेल कोरोना मरीजों का नया हब बन गया है। जेल में आजीवान कारावास की सजा काट रहे कैदी हजारी की चार अगस्त को कोरोना संक्रमण से मौत हो गई थी। कैदी को उसे इलाज के लिए जेल से सुपरस्पेशलिटी हास्पिटल में भर्ती कराया गया था। दो अगस्त को कैदी की रिपोर्ट पॉजटिव अगस्त को उसकी रिपोर्ट पॉजिटिव आई थी। उसके संपर्क में आए 63 कैदियों के सैंपल कराए गए थे। इनमें से 13 की रिपोर्ट पॉजिटिव आई है।


वहीं मेडिकल कॉलेज का एक छात्र, निजी बैंक में काम करने वाला कर्मचारी, लाइन में पदस्थ कांस्टेबल की रिपोर्ट पॉजिटिव आई है। पुलिस थाना थाटीपुर में पदस्थ सिपाही की पत्नी, पूर्व में संक्रमित निकले पति और पत्नी के बाद अब बेटे की रिपोर्ट भी पॉजिटिव आई है। भितरवार में कीटनाशक की दवा के संचालक, साड़ी की दुकान पर काम करने वाले दाना ओली निवासी व्यक्ति और गैस एजेंसी पर काम करने वाले युवक और 7 साल बेटी संक्रमित मिली है। वहीं, वार्ड ब्वाय की पत्नी के बाद बहू की रिपोर्ट भी पॉजिटिव आई है। टिक्की का ठेला लगाने वाला किशोर भी पॉजिटिव है।