Madhya Pradesh

कांग्रेस ने 3 जून से शुरू करेगी उपचुनावों के लिए प्रचार.

राज्य के पूर्व सीएम सैलाना के एक कार्यक्रम में शामिल होने के बाद धार के बदनावर पहुंचेंगे और कांग्रेसी कार्यर्ताओं के सम्मेलन को संबोधित करेंगे.
मध्य प्रदेश में विधानसभा उपचुनावों का बिगुल बजने से पहले ही कॉंग्रेस ने प्रचार शुरू कर दिया है. उपचुनावों से पहले प्रचार की शुरुआत पूर्व सीएम कमलनाथ 3 जुलाई को सैलाना से करेंगे. पूर्व सीएम सैलाना के एक कार्यक्रम में शामिल होने के बाद धार के बदनावर पहुंचेंगे और कांग्रेसी कार्यकर्ताओं व समर्थकों के सम्मेलन को संबोधित करेंगे. साथ ही इस दौरान वे स्थानीय नेताओं से विधानसभा उपचुनावों को लेकर क्षेत्रिय मुद्दों पर भी चर्चा करेंगे.

गौरतलब है कि मध्य प्रदेश में 24 विधानसभा सीटों पर उपचुनाव होने थे, लेकिन जौरा विधानसभा सीट पर होने वाले उपचुनाव को स्थगित कर दिया है. राज्य निर्वाचन आयोग की तरफ से यह फैसला प्रचार और वोटर वैरिफाइड पेपर ऑडिट ट्रेल (VVPAT) व इलेक्ट्रॉनिक वोटिंग मशीन (EVM) से वोटिंग कराने में आने वाली दिक्कतों की वजह से लिया गया है.