कमलनाथ के काम पर रोक लगा रही है शिवराज सरकार
मध्य प्रदेश की भाजपा सरकार उपचुनाव जीतने के लिए हर हथकंडा अपना रही है। शिवराज सिंह चौहान ने तो कमलनाथ द्वारा शुरू किए गए काम को रोक कर गंदी सियासत शुरूय कर दी है। कांग्रेस के द्वारा शुरू किए काम धर्म और गौशाला के पर भाजपा रोक लगा रही है।
15 जिलों के 24 विधानसभा सीट पर होने वाले उपचुनाव में मालवा और निमाड के 5 विधानसभा सीट पर उपचुनाव होना है। कांग्रेस ने मालवा और निमाड़ में उज्जैन व ओमकारेश्वर मंदिर (Omkareshwar Temple) के विकास को कांग्रेस पार्टी मुद्दा बनाने जा रही है। तत्कालीन कमलनाथ सरकार ने उज्जैन से ओम्कारेश्वर के बीच ओम सर्किट बनाने का फैसला किया था, जिस पर 156 करोड़ रुपए खर्च करने की तैयारी थी। इसके लिए पूर्व सरकार ने योजना को मंजूरी दी थी। उज्जैन के महाकालेश्वर और ओमकारेश्वर के साथ महेश्वर को भी योजना में शामिल किया गया था।