Politics

आइए मध्य प्रदेश को फिर भरोसेमंद हाथों में सौंपे…

साल 2019 में माफिया राज हो दलालों से प्रदेश को मुक्त कराया था… उसी साल हमने प्रदेश को एक विश्वसनीय हाथों में सौंपा था… उसी साल हमने अपने राज्य को विकास की राह दिखाई थी… इसी साल हमने किसानों की मुस्कुराहट वापस लाने की एक कोशिश की थी…

लेकिन शायद उस कोशिश और प्रयास में कुछ कमी रह गई थी… इसका फायदा नकारात्मक शक्तियों ने उठा लिया… जी हां वही नकारात्मक शक्तियां जो पिछले 15 सालों से प्रदेश को गर्त में ढकेल रही थी… वही नकारात्मक शक्तियां किसानों को आत्महत्या करने पर मजबूर कर रही थी… वही नकारात्मक शक्तियां जो राज्य में कानून की जगह गुंडों और बदमाशों का राज कायम किए हुए थी…

वही नकारात्मक शक्तियां फिर से अपनी चांडाल चौकड़ी के साथ साजिशें करने में जुट गई हैं… फिर से किसानों को आत्महत्या की ओर करने की कोशिशों में लग गई हैं… फिर से प्रदेश को लूटने में जुट गए हैं… लेकिन अब हम ऐसा नहीं होने देंगे…

नकारात्मक शक्तियां कितनी भी मजबूत क्यों ना हो, लेकिन सत्य के आगे उन्हें परास्त होना ही पड़ता है… और एक बार फिर वही हमें अपनी शक्ति दिखाने का मौका मिल रहा है… हमें मौका मिल रहा है प्रदेश को फिर से प्रगति की राह दिखाने का… हम एक बार फिर से मौका मिल रहा है देश को एक विश्वसनीय और मजबूत हाथ में सौंपने का… और इस बार हमें मौका नहीं चूकेंगे… हम फिर से कमलनाथ को वापस लाकर प्रदेश को उन्नत विकसित और खुशहाल बनाएंगे…