BhopalMadhya PradeshNational

राज्यपाल लालजी टंडन का निधन

भोपाल/ लखनऊ। मध्य प्रदेश के राज्यपाल लालजी टंडन का मंगलवार सुबह लखनऊ के मेदांता अस्पताल में निधन हो गया। उनके निधन की जानकारी पुत्र आशुतोष टंडन ने सोशल मीडिया के माध्यम से दी। उनका पिछले 40 दिनों से इलाज चल रहा है। उन्हें 11 जून को लखनऊ के मेदांता हॉस्पिटल में भर्ती कराया गया था।


उनके निधन की सूचना के साथ ही मध्यप्रदेश में शोक की लहर है।


सांस लेने में दिक्कत पर किया गया था भर्ती


लालजी टंडन को जून के शुरूआती दिनों में पेशाब में दिक्कत, सांस लेने में दिक्कत और हलके बुखार के बाद मेदान्ता हॉस्पिटल में 11 जून को भर्ती कराया गया था। उनका कोरोना टेस्ट भी भी निगेटिव था, जबकि 14 जून को उनका इमरजेंसी ऑपरेशन किया गया था। मेदांता हॉस्पिटल के डायरेक्टर डॉ राकेश कपूर ने बताया कि जांच के दौरान राज्यपाल के लिवर में दिक्कत पाए जाने पर सीटी गाइडेड प्रोसीजर किया गया था। प्रोसीजर के बाद पेट में रक्त स्राव बढ़ गया था जिसके बाद उनका ऑपरेशन करना पड़ा था। ऑपरेशन के बाद उन्हें आईसीयू में रखा गया था।