ग्वालियर संभाग बना नया कोरोना हॉटस्पॉट
मध्यप्रदेश में कोरोना का तांडव बढ़ता जा रहा है. दिन प्रतिदिन संक्रमित मरीजों की संख्या बढ़ती जा रही है.
आज राज्य में एक साथ 203 नए मामले सामने आए है. अभी तक भोपाल और इंदौर में ज्यादातर मामले निकल रहे थे. और यह मामले लोगों के लिए चिंता का विषय बने हुए थे. लेकिन अब ग्वालियर चंबल संभाग नया हॉटस्पॉट बन गया है.
ग्वालियर चंबल संभाग में लगातार पॉजिटिव मरीजों की संख्या बढ़ रही है. भोपाल, इंदौर के बाद मुरैना ऐसा जिला है जहां सबसे ज्यादा केस मिले हैं.
स्वास्थ्य विभाग के बुलेटिन के मुताबिक प्रदेश में 203 नए मरीज मिले अब प्रदेश में संक्रमित मरीजों की संख्या 12798 हो गई है. साथ ही 4 लोगों की मौत के बाद प्रदेश में कोरोना संक्रमण से अब तक 546 लोगों की मौत हो चुकी है. बात करें स्वस्थ्य हुए मरीजों की तो प्रदेश में 185 नए स्वस्थ मरीजों को मिलाकर अब तक 9804 मरीज स्वस्थ होकर डिस्चार्ज हो चुके हैं.